पालीटेक्निक खिरसाडोह के सामने खडे ट्रक से टकराकर युवक की रविन्द्र उइके की मौत हो गई। युवक की जान बचाने के लिए परासिया की डायल 112 एफआरवी 13 से तत्काल उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को डेढ बजे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान बडकुही निवासी रविंद्र उईके के रूप में हुई।घटना बुधवार रात साढे दस बजे के आसपास की है।