पिछोर: भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम ढला में मुख्य सड़क पर अज्ञात जली हुई लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी
आज सोमवार को सुबह लगभग 9:00 जानकारी के अनुसार ग्राम ढला में मेन सड़क किनारे पर अज्ञात बॉडी जली हुई पड़ी दिखी जैसे ही ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने गांव की चौकीदार के माध्यम से पुलिस थाना भौंती में सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची।हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया की बॉडी मेल या फीमेल है।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मची,पुलिस जांच में जुटी है।