राजगढ़ में त्रिदिवसीय गुरु समपर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में मालवा भूषण तप शिरोमणि आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी की 10 वी वार्षिक पुण्यतिथि नगर में बड़े श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मालवा भर के गुरुभक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी म.सा. की निश्रा में संपन्न हुआ।