गंधवानी: बाग के ग्राम पिपरियापानी में तेंदुए ने 2 बकरियों का शिकार किया, वन विभाग ने बनाया पंचनामा
Gandhwani, Dhar | Oct 31, 2025 गंधवानी वन परिक्षेत्र के बाग क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों की चहल-पहल देखने को मिल रही है आज शुक्रवार को ताजा मामला सामने आया है है ग्राम पिपरिया पानी में गुरुवार शुक्रवार रात्रि को गांव के किसान की दो बकरियों का तेंदुए ने शिकार किया है वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर मुआवजे का पंचनामा बनाया गया है l