तुरकौलिया: लक्ष्मीपुर गदरिया टोला में खसरा से एक दर्जन बच्चे बीमार, शुक्रवार को डब्लूएचओ की टीम ने किया निरीक्षण
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गदरिया टोला में खसरा से एक दर्जन बच्चे हुए बीमार,शुक्रवार बारह बजे डब्लूएचओ की टीम की निरीक्षण।एसएमओ संजय कुमार ने बताया कि प्रभावित बच्चो को विटामीन ए की खुराक दे दी गई है। साथ ही गांव में एएनएम,बीएचएम,बीसीएम सहित अन्य लोगो के द्वारा कैम्प किया जा रहा है। बीमारी कम होने के बाद बीमार बच्चो को मिजिल्स का टीका दिया जाएगा।