चूरू युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोहेल खान डीके और पीसीसी की ओर से बीकानेर प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन सोमवार देर शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा रामगढ़ के पास उस समय हुआ, जब वे फतेहपुर में एक गमी में शामिल होकर लौट रहे थे। उनके साथ वाहन में मोहम्मद इस्लाम और मोहम्मद आसिफ भी सवार थे।