सैलाना: श्री चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति ने श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
Sailana, Ratlam | Sep 14, 2025 रतलाम जिले के सैलाना की श्री चारभुजा नाथ गौसेवा समिति विगत चार वर्षों से इस आयोजन को नगर की सबसे बड़ी गौशाला में करती आ रही है ताकि यहां मौजूद गोवंशो को भी भागवत श्रवण का लाभ मिल सके।राजभट्ट एवं प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित कुलदीप भट्ट के मुखारविंद से आयोजित इस भागवत कथा में अड़वानिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर के धर्मगुरुदेव श्री आनंदगिरिजी महाराज की विशेष उपस्थि।