सांगोद: कनवास कस्बे में बाइक की ज़ोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, बाइक सवार गंभीर घायल, कल होगा पॉट्समार्ट
Sangod, Kota | Nov 3, 2025 सांगोद. कनवास कस्बे में मोटरसाइकिल की टक्टर से एक व्यक्ति की मौत और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी अनुसार कनवास निवासी मदन महाराज सोमवार को सांय 5 बजे पैदल चमन चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मदन महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं बाइक सवार दुर्गा शंकर बैरवा भी घायल हो गया।