कुरावली: कुरावली में नशा मुक्ति अभियान का भव्य समापन, 500 लोगों ने लिया संकल्प
मोहल्ला बेदनटोला स्थित ओम शांति सेवा केंद्र में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी राखी चौहान ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सेवा केंद्र की संचालिका बीके संगीता दीदी ने बिहार से पधारीं बीके आभा दीदी एवं सुरुचि बहन को सम्मानस्वरूप पुस्तक भेंट कर अभिनंदन किया।