छातापुर: छातापुर के झखाड़गढ़ में सुरसर नदी पर बना चचरी पुल क्षतिग्रस्त, नदी पार करने में परेशानी
छातापुर प्रखंड के झखाडगढ पंचायत मे शिवनी घाट के समीप सुरसर नदी पर बना चचरी क्षतिग्रस्त हो जाने से सैकडों की आबादी के समक्ष मुसीबत का खड़ी हो गई है। रविवार की सुवह 8 बजे जब इलाके के लोग शिवनी घाट पहूंचे तो ध्वस्त चचरी को देखकर चिंतित हो गए। खेतीबारी से लेकर माल मवेशी तक तथा उसपार हाईस्कूल रहने इत्यादि को लेकर आमजनों के बीच परेशानी की स्थिती बन गई है। ग्रामीणो