सांचोर: सांचौर में स्कूटी फिसलने से नहर में गिरी चचेरी बहनों के शव दूसरे दिन मिले
सांचौर में नर्मदा नहर की मुख्य केनाल में गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई। दोनों स्कूटी फिसलने से केनाल में गिर गई थी। आज बुधवार दोपहर 12:00 बजे दोनों के शव मिले हैं। थानाधिकारी अमृतलाल ने बुधवार दोपहर को जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया है जांच की जा रही है।