अनूपपुर: धनतेरस पर अनूपपुर जिला मुख्यालय, कोतमा, बिजुरी, रामनगर और जैतहरी में सजे बाजार, प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंद
धनतेरस पर्व पर शुक्रवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कोतमा, बिजुरी, रामनगर और जैतहरी में त्योहार की रौनक देखने लायक रही। बाजारों में दिनभर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही। वहीं सुरक्षा, ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों की तैयारियां पूरी तरह चाक-चौबंद रहीं। दोपहर बाद से ही बाजारों में रौनक बढ़ गई।