मंझनपुर: कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट गैंग का खुलासा, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार को किया गिरफ्तार
कौशाम्बी के थाना पिपरी व थाना चरवा क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का कौशाम्बी पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए पांच सदस्यीय लूट गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को मौके से दबोच लिया गया। बदमाशों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, कारतूस, नकदी व लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।