निवाड़ी: ओरछा रामराजा मंदिर में पुष्य नक्षत्र के दौरान, दीपक जलाते वक्त एक महिला झुलसी, बड़ा हादसा टला
Niwari, Niwari | Nov 11, 2025 धार्मिक नगरी ओरछा में आज पुष्य नक्षत्र के दौरान दिन मंगलवार को मंदिर के अंदर दीपक जलाते वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया।यहां पर एक महिला दीपक जलाते वक्त झुलस गई जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के झाँसी निवासी चंपा देवी चौहान के रूप में की गई। जिसे घटना के तुरंत बाद मंदिर प्रबंधन, तहसीलदार और थाना प्रभारी की तत्परता से स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उपचार कराया गया।