बोडला: पंडरिया के शक्कर कारखाने में काम से निकाले गए श्रमिकों ने एमडी कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन
जिले के पंडरिया शक्कर कारखाना एक बार फिर विवादों में नजर आ रह है।जहां 04 महीने पूर्व कारखाना से सैकड़ों श्रमिकों को काम से निकाल दिया गया।लेकिन आश्वासन देने के बाद अब तक श्रमिकों को काम पर वापस नहीं रखा गया है।जिससे नाराज श्रमिकों के द्वारा बीते शुक्रवार शाम 07 बजे से शक्कर कारखाना के एमडी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया जो रात तक चलता रहा आज शनिवार क