घंसौर: मकान निर्माण के दौरान लेंटर से गिरी महिला, मिक्सर मशीन में फंसने से हुई मौत
Ghansaur, Seoni | Dec 15, 2025 घंसौर थाना अंतर्गत घंसौर मुख्यालय के गणेश चौक में मकान निर्माण के दौरान लेंटर से गिरी महिला मिक्सर मशीन में फसने से राजवती कुलस्ते पति पवन कुलस्ते उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुई घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान महिला की मौत पुलिस जांच में जुटी घंसौर थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास की घटना