धोरैया: तेलौंधा गांव में सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों का हाल जानने पहुंचे बीडीओ, समस्याओं से हुए अवगत
Dhuraiya, Banka | Sep 15, 2025 भेलाय पंचायत अंतर्गत तेलौंधा गांव में सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों का हाल जानने बीडीओ अरविंद कुमार सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव पहुंचे. गांव पहुंचे बीडीओ किसानों की समस्या से अवगत हुए. जहां मौजूद किसानों ने बीडीओ से पटवन से संबंधित सभी समस्या से अवगत कराया.कहा कि नहर की समस्या को दूर करने को लेकर कोई पदाधिकारी नहीं आता है.