बहराइच पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में कथावाचक पंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने से सियासत तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए हैं। वहीं शुक्रवार करीब 11 बजे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संत समाज के मार्गदर्शक होते हैं, इन्हें सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान पर विवाद नहीं होना चाहिए।