हिण्डौन: मिल्कीपुरा में घर की चार दीवारी से गिरकर महिला हुई घायल, हिंडौन जिला अस्पताल में उपचार जारी
मिल्कीपुरा में मंगलवार रात्रि को घर की चार दिवारी से गिरकर एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों ने हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। मिल्कीपुरा निवासी लोकेश ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता घर की चार दिवारी पर बैठी हुई थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिरकर घायल हो गई। महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।