कनवास के धुलेट में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन टंकी परिसर में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। बुधवार शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन प्रकरण, बालिका विद्यालय में स्टाफ की कमी जैसी समस्याएं रखी।