10 जनवरी को इनरवियर क्लब का स्थापना दिवस होता है उसके एक दिन पहले शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा के द्वारा जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में शिशुओं की हृदय जांच हेतु डॉपलर फीडर मशीन प्रदान की गई क्लब सदस्यों के द्वारा नवजात शिशु हेतु वस्त्र ओर माता को फल प्रदान किए गए।