ताल: बस स्टैंड के सामने लकड़ी से मारपीट में घायल व्यक्ति के सिर पर आई चोट।
Tal, Ratlam | Sep 29, 2025 बस स्टैंड के सामने गांव चिपिया में रविवार रात द्वारा 55 वर्षीय गणेश पिता मगनीराम निवासी चिपिया के साथ गाली गलौज करते हुए लकड़ी से मारपीट की, जिससे उसके सर पर चोट आने से गंभीर घायल हो गया वही गणेश द्वारा कालूखेड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई,पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं मे किया प्रकरण दर्ज।