बिजौलिया: बिजोलिया में श्री 108 रामचरितमानस पाठ से पूर्व निकाली गई शोभायात्रा
बिजौलियां कस्बे में परमपूज्य गुरुदेव श्री फलाहारी जी महाराज की पुण्यस्मृति में आश्विन नवरात्रि में सोमवार से जागेश्वर महादेव में आयोजित होने वाले श्री 108 रामचरितमानस पाठ से पूर्व आज रविवार शाम करीब पांच बजे को रामायणजी की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई।श्री चारभुजा मन्दिर से शुरू हो कर शोभायात्रा सदर बाजार,पंचायत चौक,सब्जीमण्डी व तेजाजी चौक होते हुए जाग