छबड़ा: छबड़ा में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न, कालरा बने अध्यक्ष
Chhabra, Baran | Sep 21, 2025 छबड़ा ग्रेन मर्चेंट ऐसोसिएशन के रविवार को सम्पन्न अध्यक्ष पद के चुनावों में किशन कालरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दलाल ओमप्रकाश साहू को 15 मतों से विजय प्राप्त की उधर महामंत्री पद पर हुऐ ईकतरफा चुनावों में गिरधर साहु ने 59 मतों से इकतरफा जीत दर्ज की। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को ग्रेन मर्चेंट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पद एवं महामंत्री पद पर चुनाव