पलवल के शिव विहार में पांचाल विकास संगठन और अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ युवा मंडल पलवल के तत्वावधान में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कई जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिलती है।