चंदपा थाना क्षेत्र के गांव ककोडी में आज बुधवार को शीत लहर के चलते ठंड लगने से ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई !परिजन उसे जिला एसपताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर बुधवार 1:30 बजे के लगभग हाथरस की ओपीडी में खांसी जुकाम और बुखार से पीड़ित प्रतिदिन 100 बच्चे आ रहे हैं और लगातर संख्या में वृद्धि भी देखी जा रही है !डाक्टरों ने इस मामले में सलाह दी है!