पूर्णिया जिले के भट्ठा बाजार टी0ओ0पी0 (सहायक खजांची थाना) के द्वारा बीते दिन सूचना के आधार पर एक देशी पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त 01. सोनु कुमार, उम्र 25 वर्ष, सा० ब्रजेशनगर,थाना के०हाट, जिला पूर्णियाँ निवासी को अग्रिम कारवाई करते हुए शुक्रवार को शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.