देसूरी: देसूरी के सारंगवास में जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के विधान संशोधन पारित
Desuri, Pali | Sep 19, 2025 श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार शाम 4.30 बजे सारंगवास ग्राम स्थित श्री सोनाणा खेतलाजी तीर्थधाम के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य संस्थान के विधान संशोधन पर राय-मशविरा करना था। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रतापराम गोयल ने की। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया ।