निज़ामाबाद: काली चौरा बाजार व मुस्तफाबाद गांव में नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत कांग्रेस नेता अनिल यादव के नेतृत्व में बैठक की गई
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में आज सोमवार को शाम पांच बजे से सात बजे तक नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत काली चौरा बाजार और मुस्तफाबाद गाँव में कांग्रेस नेता अनिल यादव ने जन संवाद बैठक का आयोजन किया है ।गौरतलब है। कि कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल यादव इस अभियान के तहत छोटी छोटी बैठकें कर रहे हैं ।