कनीना: गांव बाघोत में मकान की छत से गिरने से व्यक्ति की मौत, सीढ़ी टूटने से हुआ हादसा
गांव बाघोत में मकान की दूसरी मंजिल की छत पर चिनाई का काम कर रहा व्यक्ति अचानक सीधी टूटने से नीचे गिर गया और व्यक्ति की मौत हो गई है। महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस को जानकारी देते हुए गांव उच्चत निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसका बड़ा भाई मकान की चिनाई का मिस्त्री था।