महिला यात्री राम रानी पति रामनाथ निवासी बरोदिया ललितपुर अपनी बेटी के साथ सोमवार को प्रयागराज एक्सप्रेस से बिना आई थी। तभी रेलवे स्टेशन के पुल पर टीसी ने टिकट पूछा,टिकट नहीं होने पर कहां सुनी हुई जिसके बाद टीसी ने महिला को धक्का दे दिया जिससे महिला घायल हो गई।महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया।फिलहाल मामले की जांच चल रही है