खैर: गांव सिद्धगढ़ी के रहने वाले परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
Khair, Aligarh | Aug 19, 2025 सिद्धगढ़ी के रहने वाले परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट।दबंगों ने पहले पीड़ित की पत्नी और पिता के साथ की मारपीट।मारपीट की सूचना पर पत्नी को बचाने पहुंचे पति के साथ भी कि दबंगों ने मारपीट।धारदार और नुकीले हथियारों से की गई मारपीट।मामूली बात को लेकर हुई मारपीट।घायल सभी लोगों को खैर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।