ऊना: विश्वकर्मा पूजन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में उमड़ी आस्था की भीड़, 20 हजार श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी के किए दर्शन
विश्वकर्मा पूजन दिवस पर मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार देर शाम तक करीब 20 हजार से अधिक भक्तों ने मां की पवित्र पिंडी के दर्शन किए। सुबह चार बजे से ही कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस का विशेष महत्व है और भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।