हरिद्वार: जनपद में बेहतर कार्य करने वाले 41 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ चुना गया, एसएसपी ने रोशनाबाद मुख्यालय में किया सम्मानित
हरिद्वार जनपद में बेहतर कार्य करने वाले 41 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ चुना गया है। यह सभी पुलिसकर्मी जनपद के विभिन्न थाने और कोतवालियों में तैनात हैं। सोमवार को रोशनाबाद मुख्यालय में हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। कहा कि पुलिस की हर कामयाबी के पीछे सबका सहयोग है।