परसा: परसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग गांवों से दो शराबियों को किया गिरफ्तार
Parsa, Saran | Sep 16, 2025 छपरा सदर आनुमंडल अतर्गत परसा थाना क्षेत्र के अलग अलग गावो मे शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबीयो को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत सन्हा दर्ज कर मंगलवार के दोपहर 1 बजे जेल भेज दिया. गिरफ्तार शराबीयो मे रंजन कुमार प्रदीप कुमार बताया जाता है.