सहावर: सहावर की सहकारी समिति पर किसानों की भारी भीड़, खाद नहीं मिल पा रही
जनपद कासगंज के सहावर की सहकारी समिति पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है,किसानो का कहना है कि खाद ब्लैक में बेची जा रही है,फिलहाल किसानो ने आज सोमवार को 11 बजे मीडिया से गुहार लगाई है ।