भरथना: बकेवर के पटियन बम्वा में दूध पिकअप ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, दो युवक हुए घायल
बकेवर इलाके के पटियन बंबा के पास मंगलवार देर शाम करीब साढ़े पाँच बजे एक हादसा हो गया।दूध पिकअप वाहन ने पीछे से बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पिकअप में फंस गई और चालक करीब दो किलोमीटर तक बाइक को घसीटता चला गया। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया।