अस्थावां: अस्थावां थाना पुलिस ने कोदैया बीघा गांव से 4 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
अस्थावां थाना की पुलिस ने कोदैया बीघा गांव से 4 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सवर्गीय जेठन मांझी का।पुत्र योगी मांझी है। अस्थावां थाना के पुलिस कर्मी ने सोमवार की दोपहर 2:30 बजे बताया गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को 4 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।