ग्वालियर गिर्द: ऑल सोल्स डे पर मृत विश्वासियों को किया गया याद, फूल और कैंडल जलाकर की प्रार्थना
शहर के घोसीपुरा स्थित कैथोलिक कब्रिस्तान में ऑल सोल्स डे पर मृत विश्वासियों को याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.इस मौके पर धर्म प्रांत के अध्यक्ष जोसेफ तायकाटिल सहित अन्य विद्वानों ने बताया कि हमारे मृत परिजन अपने लिए प्रार्थना नहीं कर सकते लेकिन हमें हर दिन उन्हें याद कर उनकी शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.