संपतचक: मोन्था तूफान का फतेहपुर में असर, बारिश ने मेला और किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी
फतेहपुर, 29 अक्टूबर — मोन्था तूफान का असर जिले में बुधवार सुबह से ही दिखने लगा है। सुबह लगभग 10 बजे से हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तेज होती चली गई। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। चार दिवसीय छठ पूजा मेला का आज दूसरा दिन था, लेकिन मौसम की मार ने पूरे आयोजन की रौनक फीकी कर दी।