सागवाड़ा: गलियाकोट में सामरिया का हुआ सम्मान
राजस्थान स्थापना दिवस पर राजस्थान समरसता स्वतंत्र मंच रत्न अवार्ड में मनोज सामरिया निवासी जुतलाई गलियाकोट को सम्मान किया गया । उसके बाद में उनके गलियाकोट पहुंचने पर उनका नागरिक अभिनंदन ग्रामीणों की ओर से किया गया । इस अवसर पर रईस खान जुईतलाई, शेख राजू भाई बर्तन वाला और सरदार गलियाकोट उपस्थित रहे।