कैसरगंज इलाके में स्थित गोडहिया नंबर 4 के मजरा जरूवा आज दिन में एक भेड़िया देखा गया जिसके बाद हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे भागे इस दौरान वो गन्ने के खेत में घुस गया । लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी जिसके बाद मौके पर वन कर्मी भी पहुंच गए है । कैसरगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम गोडहिया नंबर 4 का मजरा जरूवा के रहने वाले