लुण्ड्रा: सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत राई चौक के पास तेज रफ्तार रॉयल बस ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी, कई लोग घायल
हम आपको बता दे कि आज दिनांक 6 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को सुबह 7:00 बजे मिली जानकारी अनुसार सरगुजा जिले की रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत राई चौक के पास तीज रफ्तार रायपुर की ओर से आ रही रॉयल बस रघुनाथपुर के राई चौक के पास खड़ी ट्रक में जा टकराई।जहां कई लोगों को लगी चोट।