पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण में वैश्य महासम्मेलन परासिया महिला इकाई ने बसंत पंचमी पर्व का आयोजन किया। हल्दी कुमकुम किया गया। सरस्वती पूजन के साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। गुरवार को 5 बजे वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई की तहसील अध्यख्क्ष वंदना सोनी ने बताया कि महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को कार्यक्रम में दिखाया।