मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मनपुर के समीप कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हिरण की सूचना स्थानीय कुछीला थाने की पुलिस द्वारा कैमूर वन विभाग की टीम को दी गई। जहां घायल हिरण का उपचार कैमूर वन विभाग की टीम के द्वारा पशु चिकित्सालय में शनिवार की शाम 4:00 बजे कराया गया। खबर की जानकारी कुछीला थाना अध्यक्ष द्वारा दिए गई।