जलडेगा: कोनमेरला एवं डुमरबेडा में लीड्स द्वारा दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण आयोजित, बाजार के अनुसार फसल चयन के लिए किया प्रेरित
कोनमेरला पंचायत सचिवालय तथा डुमरबेडा गांव में बागवानी की संरक्षित खेती के लिए लीड्स द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया अनिमा तोपनो को केला का पौधा देकर किया गया,इस दौरान किसानों को संरक्षित खेती पॉलीहाउस, नेट हाउस के फायदे बताए गए, आत्मा के एटीएम नितेश पॉल एक्का ने कहा कि किसान खेती को व्यवसायिक रूप में अपनाएं।