धरमपुरी: नागेश्वर पास स्थित मकान से अजगर का रेस्क्यू, मुर्गा-मृगियों का कर रहा था शिकार
नागेश्वर के पास स्थित एक मकान से सर्प मित्र ने विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित नदी किनारे जंगलों में छोड़ा दिया। सर्प मित्र सुमित सोनी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि अजगर एक मकान मुर्गा मुर्गियों का शिकार कर उन्होंने नुकसान पहुंचा रहा है ओर चार पांच मुर्गियों का शिकार भी कर लिया