मुज़फ्फरनगर: मुस्लिम व्यक्ति के लावारिश शव को ठेला लगाने वाली हिंदू महिला ने किया सुपुर्दे खाक, हिंदू-मुस्लिम एकता की कायम की मिसाल
शालू सैनी कों नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम व्यक्ति के लावारिस शव होने की सूचना मिली जिसपर बिना भेद-भाव के हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर शालू सैनी ने लावारिस शव को एंबुलेंस से सरवट स्थित कब्रिस्तान ही नही पहुंचवाया बल्कि उस लावारिश शव को पुरे विधि-विधान से सुपुर्दे खाक भी किया। शालू सैनी एक गरीब परिवार से है व सड़क पर ठेला लगाकर जीवन यापन करती है।