हिण्डोली: बूंदी जिले के मांगली के गुड़ की महक देश ही नहीं, विदेशों तक फैली, बड़ी मात्रा में किया जा रहा तैयार
Hindoli, Bundi | Dec 20, 2025 बूंदी जिले के हिंडोली क्षेत्र के मांगली गाँव के गुड़ की मिठास व महक देश में ही नही बल्कि विदेश तक फैली हुई है। हिंडोली क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है। सर्दी आते हैं खेतों से गुड़ की महक उठे लग जाती है। क्षेत्र में इन दिनों किसानों ने गुड़ बनाने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे खेतों में गुड़ की महल उठने लगी है यहां पर तीन दर्जन से अधिक