एक ओर शासन-प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को लेकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे अभियानों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का संदेश दे रहा है, वहीं दूसरी ओर रायसेन जिला कलेक्ट्रेट परिसर से इसके विपरीत तस्वीर सामने आई है। बाउंड्री वॉल निर्माण की आड़ में एक विशाल और हरे-भरे पेड़ को काट दिया गया, जिससे पर्यावरण प्रेमियों में गहरा रोष व्याप्त है।